ग्वालियर सिथौली रेलवे स्टेशन
दिखावट
ग्वालियर सिथौली (स्टेशन कोड: STLI) ग्वालियर शहर का एक रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन ग्वालियर के मुख्य रेलवे स्टेशन से दतिया और झांसी की ओर मुख्य ब्रॉड गेज लाइन पर स्थित है। वर्तमान में इस स्टेशन पर एक-दो यात्री ट्रेनें रुकती हैं। इसका प्रयोग आमतौर पर आसपास के गाँव के लोग और सिथौली के पास स्थित आईटीएम ग्वालियर के छात्र करते हैं। रेल स्प्रिंग कारख़ाना इसके पास ही में स्थित है।
यह लेख मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशन से जुड़ा एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |