सामग्री पर जाएँ

भोपाल रेलवे मंडल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

भोपाल रेलवे मंडल, भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे ज़ोन (पमरे) के तहत तीन रेलवे मंडलों में से एक है। इस रेलवे मंडल का गठन 1 अप्रैल 1952 को हुआ था,[1] और इसका मुख्यालय भारत के मध्य प्रदेश राज्य में भोपाल में स्थित है।

भोपाल मंडल का कुल मार्ग (रुट) एवं ट्रैक किलो मीटर दूरी क्रमश: 1016 एवं 1921 है।[1] जबलपुर में स्थित मुख्यालय वाले पमरे ज़ोन के तहत आने वाले दो अन्य रेलवे मंडल में जबलपुर रेलवे मंडल और कोटा रेलवे मंडल शामिल हैं।[2]

अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों और कस्बों की सूची

[संपादित करें]

इस मंडल के अंतर्गत विभिन्न श्रेणीयों के कुल 95 स्टेशन आते हैं:[1][3][4]

स्टेशन की श्रेणी स्टेशन की संख्या स्टेशन के नाम
ए-1 श्रेणी 1 भोपाल जंक्शन
श्रेणी 5 बीना जंक्शन, होशंगाबाद, इटारसी जंक्शन, विदिशा, हबीबगंज
बी श्रेणी 6 गुना जंक्शन, गंज बासौदा, हरदा, साँची, शिवपुरी
सी श्रेणी
(उपनगरीय स्टेशन)
0 -
डी श्रेणी 12 अशोकनगर, बानापुरा, ब्यावरा राजगढ़, छनेरा, गुलाबगंज, खिरकिया, मंडीबामोरा, मंडीदीप, मुंगौली, रूठियाई, टिमरनी, तलवड़िया
श्रेणी - बदरवास, बरेठ, बरखेड़ा, बारुद, भैरोंपुर, भिरंगी, बीर, बुधनी, चांचौड़ा बेनागंज, चरखेड़ा, चरखेड़ा खुर्द, डेगरखेदी, दीवानगंज, धरमकुंडी, डोलरिया, घाटीगांव, गुनुबामोरी, हिनकोटिया, हिनकोटिया, हिसारामकांटा, हिसार , महादेवखेड़ी, महुगराहा, मासनगाँव, माथेला, मिसरोड, मोहना, ओबैदुल्लागंज, ओर, पाबई, पचोर रोड, पगारा, पगढाल, पलासनेर, पनिहार, परनमऊ, पिलीघाट, पिपराईगांव, पावरीखेड़ा, रतिखेड़ा, सलामतपुर, सारंगपुर, सेमरखेड़ी, शाहदोरा गाँव, शाजापुर, सिंदुरिया कचहरी, सुखीसेवनिया, सुमेर, सिरगाँव बंजारी, विजयपुर।
एफ़ श्रेणी
विराम स्टेशन
- भड़भड़घाट, चौहानी, छिदगांव, खैगांव, खजूरी, खोनकर, खुटवंसा, लुकवासा, कुरावन, मियाना, परखेड़ा, राघोगढ़, रायगंजगीर, रहटवास, रेनहट, सिरोलिया, तरवता।
कुल - -

यात्रियों के लिये - हरसूद, सिंगाजी, पिपलानी स्टेशन बंद हो गए है।


सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "पश्चिम मध्य रेलवे". https://rrbbhopal.in/home/. भारतीय रेलवे. मूल से 23 जनवरी 2021 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अप्रैल 2020. |website= में बाहरी कड़ी (मदद)
  2. "Zones and their Divisions in Indian Railways" (PDF). Indian Railways. मूल (PDF) से 19 March 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 January 2016.
  3. "Statement showing Category-wise No.of stations in IR based on Pass. earning of 2011" (PDF). मूल (PDF) से 28 January 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 January 2016.
  4. "PASSENGER AMENITIES - CRITERIA= For Categorisation of Stations" (PDF). मूल (PDF) से 4 March 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 January 2016.