सदा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सदा ^१ अव्य॰ [सं॰]
१. नित्य । हमेशा । सर्वदा ।
२. निरंतर । यौ॰—सदाकांता = एक नदी । सदाकालवह = सर्वदा गतिशील । सदा प्रवहमान । सदातोया = (१) वह नदी जिसमें निरंतर जल बना रहे । (२) सदानीरा । करतोया नदी । (३) एला- पर्णीं । सदापरीभूत = एक बोधिस्त्व का नाम । सदापर्ण = जिसमें हमेशा पत्ते बने रहें । सदाभ्रम = नित्य भ्रमणशील ।
सदा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. गूँज । प्रतिध्वनि ।
२. ध्वनि । आवाज । शब्द ।
३. पुकार । मुहा॰—सदा देना या लगाना = फकीर का भीख पाने के लिये पुकारना । यौ॰—सदाए गैब = आकाशवाणी । सदाए हक = सत्य की आवाज । इन्साफ की बात ।