अबाबील
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अबाबील संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ ] एक काले रंग की चिड़िया । कृष्ण । कन्हैया । देवबिलाई । विशेष—इसकी छाती का रंग खुलता होता है । इसके पैर बहुत छोटे छोटे होते हैं जिसके कारण यह बैठ नही॰ सकती और दिन भर बहुत ऊपर आकाश में झुंड के साथ उड़ती रहती है । यह पृथ्वी के सभी देशों में होती है । इसके घोसले पुरानी दीवारों पर मिलते हैं ।