सामग्री पर जाएँ

होगी प्यार की जीत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
होगी प्यार की जीत

होगी प्यार की जीत का पोस्टर
निर्देशक पी॰ वासु
पटकथा अनवर ख़ान
कहानी पी॰ वासु
निर्माता अनिल शर्मा
अभिनेता अजय देवगन,
नेहा,
अरशद वारसी,
मयूरी कांगो
संगीतकार आनंद-मिलिंद
प्रदर्शन तिथियाँ
7 मई, 1999
देश भारत
भाषा हिन्दी

होगी प्यार की जीत 1999 में बनी हिन्दी भाषा की नाट्य प्रेमकहानी फिल्म है। इसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, नेहा और मयूरी कांगो प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आश्चर्यजनक रूप से सफल रही थी।[1]

संक्षेप

[संपादित करें]

सुरजीत (अनिल धवन) को पता चलता है कि उसकी बहन ठाकुर गजेन्द्र सिंह के छोटे भाई मंजीत सिंह के साथ प्यार करती है। सुरजीत अपनी बहन से मंजीत की शादी कराने के लिए गजेन्द्र ठाकुर के घर जाता है। ठाकुर उसे अपमानित करता है; शाकाहारी होते हुए भी उसे माँस खाने को कहता है, शराब पिलाता है और घुटनों पर बैठाकर शादी के लिये भीख मँगवाता है। सुरजीत ऐसा करता है और उससे कहा जाता है कि वह घर जाकर शादी की तैयारी करे। अगले दिन, ठाकुर सुरजीत से मिलने जाता है और उसे और उसकी पत्नी को दिन के उजाले में मार देता है।

सुरजीत की अंतिम इच्छा यह होती है कि उसके दो बेटे राजू और किशन ठाकुर की दो बेटियों मीना और प्रीति से शादी करें और ऐसा करवाने के लिये ठाकुर को उनसे भीख माँगने आना पड़े। सुरजीत की बहन (केतकी दवे) इसके लिये वचन देती है और उसी के अनुसार दोनों बच्चों को पालती है। दुर्भाग्य से, राजू लापता हो जाता है और वो केवल अकेले किशन को ही पालती है। सालों बाद जब राजू घर लौटता है तो वे फिर से मिल जाते हैं और सुरजीत की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए एक साथ हो जाते हैं। मीना और प्रीति की शादी मंत्री खुराना के दो बेटों के साथ होनी तय होती है।

मुख्य कलाकार

[संपादित करें]

सभी गीत समीर द्वारा लिखित; सारा संगीत आनंद-मिलिंद द्वारा रचित।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."आ गए दिन सनम इकरार के"अभिजीत, जसपिंदर नरुला, सोनू निगम, हेमा सरदेसाई4:58
2."दिल दीवाना कहता है"उदित नारायण6:00
3."करलो करलो मेरा एतबार"उदित नारायण4:35
4."कौन है वो मेरे ख्वाबों में"हेमा सरदेसाई, उदित नारायण4:38
5."लाखों आशिक मर जाते हैं"अलका याज्ञिक, उदित नारायण, जसपिंदर नरुला, अभिजीत4:25
6."मैं हूँ तेरे प्यार में पागल"अनुराधा पौडवाल4:48
7."तालों में नैनीताल बाकी सब"सोनू निगम, अलका याज्ञिक4:46
8."तेरे प्यार में मैं मर जावा"जसपिंदर नरुला, रूप कुमार राठौड़4:16
9."दिल दीवाना कहता है" (वाद्य रचना)N/A5:57

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "लंबे वक्त से फिल्मों से गायब है 90's की ये एक्ट्रेस, शादी के बाद कर रही जॉब". दैनिक भास्कर. 15 जून 2017. मूल से 2 जनवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 जनवरी 2019.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]