मीटर-किलोग्राम-सेकेण्ड पद्धति
दिखावट
मीटर-किलोग्राम-सेकेण्ड पद्धति (The MKS system) भौतिक इकाइयों की वह प्रणाली है जिसमें जिसमें किसी मापन को मीटर, किलोग्राम या/और सेकेण्ड का मूल मात्रकों के रूप में उपयोग करते हुए अभिव्यत किया जाता है। सन १९०१ में गिओवानि गिओर्गी (Giovanni Giorgi) ने एसोशिएशन एलेक्त्रोतेक्निका इटैलिआना ( Associazione elettrotecnica italiana (AEI)) के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि इस प्रणाली को, विद्युतचुम्बकत्व से एक चौथी इकाई मिलाकर, अन्तरराष्ट्रीय प्रणाली के रूप में प्रयोग किया जाय।
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]- इकाई प्रणाली
- अन्तरराष्ट्रीय इकाई प्रणाली (SI Unit System)