सामग्री पर जाएँ

कुमिल्ला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कुमिल्ला (बांग्ला: কুমিল্লা ), बांग्लादेश के चटगाँव प्रभाग में एक नगर है। जो ढाका-चटगाँव राजमार्ग के किनारे स्थित है। यह कुमिल्ला जनपद का प्रशासनिक केन्द्र है। जो चटगाँव प्रभाग का हिस्सा है। कुमिल्ला नाम कमलांक (बांग्ला: কমলাঙ্ক  ; कमलाङ्क ) से लिया गया है। जिसका अर्थ है "कमल का तालाब"।