सामग्री पर जाएँ

सुस्मिता मुखर्जी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(सुष्मिता मुखर्जी से अनुप्रेषित)
सुस्मिता मुखर्जी
जन्म कलकत्ता, पश्चिम बंगाल, भारत
उपनाम सुस्मिता बुंदेला मुखर्जी
पेशा अभिनेत्री
जीवनसाथी राजा बुन्देला

सुस्मिता मुखर्जी एक लेखिका और भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई हिंदी चलचित्रों और धारावाहिकों में अभिनय किया है। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के "जीसस एंड मैरी काॅलेज" में पढ़ाई की। ये राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की पूर्व छात्रा हैं जहाँ ये १९८३ तक पढ़ीं। वे निर्देशक सुधीर मिश्रा से विवाहित थीं।[1] विवाह-विच्छेद के पश्चात् इन्होंने अभिनेता, निर्देशक और सामाजिक कार्यकर्ता राजा बुन्देला से विवाह किया जिनके साथ उनके पुत्रद्वय हैं। इनकी पुस्तक 'बाँझ: पूर्ण महिलाओं का अपूर्ण जीवन" ११ लघुकथाओं का संग्रह है जो जनवरी २०२१ में प्रकाशित हुआ।[2] वर्तमान में ये "जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी" में कुसुम मिश्रा की भूमिका निभा रही हैं।

फिल्मोग्राफी

[संपादित करें]

चलचित्र

[संपादित करें]
वर्ष शीर्षक पात्र
2019 माइंड द मल्होत्राज़ ऋषभ की माँ[3]
2018 बत्ती गुल मीटर चालू जज
फिर से...
2016 दिल तो दीवाना है
1920 लंदन केसर माँ
मस्तीज़ादे सीमा लेले
क्या कूल हैं हम सिंदूर बुआ
2015 थोड़ा लुत्फ़ थोड़ा इश्क़
2014 सोल्ड मुमताज़
2013 कामसूत्र 3डी रानी
2010 रक्त चरित्र गोमती
रक्त चरित्र 2
पाठशाला श्रीमती बोस
2009 ते��े संग सुषमा पंजाबी
2008 दोस्ताना नेहा की आंटी
अगली और पगली
द अदर एंड आफ़ द लाइन प्रिया की माँ
2007 गुड बाॅय बैड बाॅय प्रोफेसर बेबो चटर्जी
खोया खोया चाँद शारदा
आजा नचले श्रीमती चोजर
2006 विनाश निर्माणाधीन
गोलमाल दादी जी/मंगला
2005 कोई आप सा
क्या कूल हैं हम श्रीमती हिंगोरानी
2004 इंतेकाम
1999 दिल्लगी
1994 परमात्मा
1993 सर स्वीटी
किंग अंकल शांति
गीतांजलि
आदमी खिलौना है रूपमती
रुदाली बुधवा की पत्नी
1992 खलनायक श्रीमती पांडेय
घर जमाई
1991 प्रतिकार बाल कुमारी दीवानी
1988 मैं ज़िंदा हूँ दोस्त
1987 ये वो मंज़िल तो नहीं सविता, पत्रकार

धारावाहिक

[संपादित करें]
वर्ष शीर्षक पात्र
कहीं किसी रोज़ अवन्ती राजपाल (रमोला सिकंद की जेठानी)
तलाश पाकिस्तानी कार्यक्रम
तारा अनीता सेठ
राम खिलावन सी एम एंड फैमिली
ये पब्लिक है सब जानती है
मेरी मिसेज़ चंचला चंचला
काव्यांजलि रोमिला नंदा
कुलवधू राजलक्ष्मी सिंह राठौड़
गोश्त बना दोस्त
गनवाले दुल्हनिया ले जाएँगे चैंडी
अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो गंगिया (लोहा की स्वामिनी)
एक नई छोटी सी ज़िंदगी देवकी
करमचंद किट्टी, करमचंद की सहायिका
इसी बहाने लीज़ी
कभी सास कभी बहू हेमा अवस्थी
कब तक पुकारूँ प्यारी
हाउसवाइफ़ है सब जानती है इंद्राणी देवी
मधुबाला - एक इश्क़ एक जुनून दाई माँ
बालिका वधू सुभद्रा
गंगा कांता चतुर्वेदी/अम्मा जी
इश्क़बाज़ डाॅली सिंह ओबेराय/बुआ माँ
दिल बोले ओबेराय
टीवी, बीवी और मैं मौसी दादी जी/मौसी का भूत
खिचड़ी रिटर्न्स सुधा (अतिथि)
कृष्णा चली लंदन कृष्णा की आंटी
2022 जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी कुसुम मिश्रा
2023 मेरी सास भूत है रेखा

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Sudhir Mishra still enamoured by ex-wife's humour". Sify.com. 16 December 2007.
  2. "If you are passionate about something, then things happen: Susmita Mukherjee on writing 'Baanjh' - Times of India". The Times of India (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-06-25.
  3. "Dia Mirza-Produced Mind the Malhotras Is Amazon's Next Indian Series". NDTV Gadgets 360 (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2019-05-29.